शातिर लुटेरे आसिफ, फुरकान, तालीम व महताब ने रविवार शाम करीब 8 बजे 700 रू. मे ऑनलाइन कैब बुक की। कैब आने के बाद चालक को लोनी के पास निठौरा चलने के लिए कहा। वहीं, सूनसान रास्ते में चाकू के बल पर मोबाइल छीनकर व चालक को कैब से बाहर फेक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस अलर्ट हो गई और चौकी इंचार्ज नरपाल सिंह ने टीम के साथ वसुंधरा फ्लाईओवर की बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू दी। जिसके चलते 4 चाकू, मोबाइल व कैब के साथ आसिफ, फुरकान, तामील व महताब पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि आरोपी आसिफ और तालीम मेरठ सहित अन्य जिलों से चोरी व लूट मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं।