तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित नागरकोविल में खाना मांगने गई 8 साल की नाबालिग से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। जब भूखी पीड़िता खाना मांगने गई तो घात लगाए आरोपियों ने अपनी हवश का शिकार बनाया। शिकायत मिलने के बाद 75 वर्षीय मोहम्मद नूह, 68 वर्षीय अब्दुल जफर, 53 वर्षीय जाफर हुसैन और 52 वर्षीय जहदसान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पीड़िता के पिता की नौकरी छूट चुकी है तथा माँ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आर्थिक तंगी के चलते भूखी पीड़िता पड़ोस में खाना मांगने गई थी। जहाँ ताक लगाए वहशी दरिंदों का शिकार हो गई।