दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद स्पीकर ब्रांच सील कर दिया गया है। 28 मई को बुखार होने के बाद से ही सचिव होम क्वारंटाइन पर हैं। जबकि 26 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना नियन्त्रण से बाहर होता जा रहा है। इस महामारी के चलते दिल्ली में जहाँ 650 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को 1369 नए मामले सहित 14456 केस एक्टिव हैं।