केन्द्र सरकार से अनलाॅक 1.0 के तहत धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, माॅल व ढाबों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अन्य राज्यों से बसों के आवागमन की अनुमति के बाद चारधाम यात्रा अन्य राज्यों तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में अब तक 1066 कोरना मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें 259 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 799 मामले अभी भी सक्रिय हैं। वहीं केदारनाथ के पुरोहितों का कहना है कि जब कि स्थिति सामान्य न हो जाए, तीर्थयात्रा की अनुमति न दी जाए।