भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के चलते देश के विकास की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन जल्द ही अर्थव्यवस्था पटरी पर होगी। जिसकी प्रक्रिया 1.0 अनलॉक के साथ शुरू हो चुकी है। इसके लिए हमें अर्थव्यवस्था की देखभाल तथा कोरोना से लड़ने के लिए कदम उठाने होंगे।
पीएम मोदी ने तेजी से विकास करने पर बल देते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 I यानी इंटेंट, इनक्लूजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन को बढ़ाना जरूरी बताया। साथ ही किसानों, उद्योग और उद्यमियों पर भरोसा जताते हुए उद्यमियों से कहा कि भारत की क्षमता तथा संकट प्रबंधन में विश्वास रखें। कोरोना के संकट से निपटने के लिए PPE की सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की।
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 7.4 करोड़ घरों तक राशन पहुँचाया जा चुका है। जबकि प्रवासी श्रमिकों को भी मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। अलावा गरीब परिवारों को 53 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा की सहायता दी गई है।
Discussion about this post