नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को जानकारी दी कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू विमानों का परिचालन किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है। यात्रियों की आवाजाही के लिए मंत्रालय एसओपी भी अलग से जारी कर रहा है।
आगामी सोमवार से शुरू होने जा रही इन उड़ानों के टिकट की बुकिंग की शुरुआत जल्द ही होगी। हालांकि अभी इसकी तय तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से फ्लाइट्स का संचालन पूरी तरह से बंद है। हालांकि सरकार वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का काम कर रही है। कोरोना के प्रकोप के चलते ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था जिन्हें कि 12 मई से फिर से शुरू कर दिया गया है। ये सभी राजधानी ट्रेने हैं और पूर्ण वातानुकूलित हैं। मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया था कि 1 जून से देश भर में 200 नॉन एसी ट्रेन भी चलाई जाएंगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad