यूपी में भी लगा शराब पर कोरोना टैक्स, पेट्रोल और डीजल पर बढ़ी वैट की दरें

दिल्ली और देश के कई अन्य राज्यों के बाद अब योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी वैट दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। योगी कैबिनेट ने शराब और पेट्रोमूल्य बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने 10 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। पेट्रोल पर 3 रुपए महंगा और डीजल पर ढाई रुपए वैट दर बढ़ा दिया गया है।

शराब के दाम में 30 से 50 रुपए का इजाफा
योगी कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए फैसले आज रात 12 बजे से लागू होंगे। योगी सरकार ने शराब के दाम में 30 से 50 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। IMFL की बोतलों पर ये दाम बढ़ाए गए हैं। साधारण किस्म की शराब की कीमत 30 रुपए महंगी हो जाएगी, वहीं प्रीमियम की बोतलों के लिए अब 50 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। इसके अलावा देशी शराब की 65 रुपए वाली बोतल अब 70 रुपए में मिलेगी। बता दें कि यूपी सरकार को इस वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री से 2350 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई है।

500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोत्तरी
विदेशी मदिरा (इकॉनमी/ मीडियम) पर 180 एमएल तक 10 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 30 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है। रेगुलर/प्रीमियम ब्रांड में: 180 एमएल तक 20 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा ऊंचे ब्रांड की विदेशी मदिरा पर 180 एमएल तक 100 रुपए, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपए और 500 एम एल से ऊपर 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यह रेट तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी में वृद्धि से सरकार को 2350 करोड़ राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version