कोविड महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एक मजदूर के दूसरे मजदूरों के काम काम आने की एक मार्मिक खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
कर्नाटक में अब्दुर्रहमान ने दिनरात मजदूरी करके हज हात्रा के लिए पैसे एकत्र किए थे, लेकिन उन्होंने इस रकम को लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों का पेट भरने पर खर्च कर दिया। मंगलौर जिले के बंतवाल निवासी 55 वर्षीय अब्दुर्रहमान की एक ही तमन्ना थी-मक्का-मदीना की हज यात्रा।
इसके लिए उन्होंने पैसा भी एकत्र कर लिया था कि अचानक महामारी के कारण लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया। सभी कामगार घर बैठने को मजबूर हो गए। ऐसे में अब्दुर्रहमान ने अपना सारा पैसा यात्रा करने की जगह लोगों का पेट भरने पर खर्च कर दिया। अब्दुर्रहमान के इस जस्बे को हमारा गाज़ियाबाद का सलाम।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post