कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए जहां सभी अधिकारी पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं, वहीं गाजियाबाद जनपद के देहात क्षेत्र की कमान आईपीएस नीरज कुमार जादौन (एसपी देहात) ने बखूबी संभाली हुई है। एसपी देहात दिन-रात कड़ी मेहनत करके देहात क्षेत्र के लोगों को कोरोना जैसी बीमारी से बचाने की हर संभव प्रयास में जुटे हैं।
इसी क्रम में एसपी देहात ने आज लोनी स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। सब्जी मंडी में आस-पास के लोग फल सब्जी व अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए आते हैं। एसपी देहात के निर्देश पर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने पहले से ही दुकानों के आगे गोल सर्किल बनाए हुए हैं, जिससे सामान खरीदने के लिए आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोल सर्किल में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर सकें।
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडी की व्यवस्था संतोषजनक नजर आई। इस दौरान सामान खरीदने आए लोग भी घेरों में खड़े दिखाई दिए। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पूरे जनपद में लॉक डाउन को लेकर सख्ती से पालन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है और बेवजह तथा अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों के चालान भी काटने के साथ वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post