गाज़ियाबाद – ज्ञान खंड में एक कोरोना वारीयर हुआ संक्रमित, जीडीए ने इलाके को करवाया सैनिटाइज़

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक में बुधवार को एक डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से पूरी इलाके के लोग डरे हुए हैं और पूरी सावधानी बरत रहे हैं। सुरक्षा गार्डो समेत अन्य कई लोगों की भी जांच की गई है। वहीं, पूरे इलाके को जीडीए की मदद से नेचर क्लीन इनवायरो सर्विस ने सैनिटाइज किया है, जिससे वायरस न फैले।

स्थानीय लोगों के मुताबिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आया है तथा परिवार में पत्नी, बच्चा और डॉक्टर के माता पिता हैं। फिलहाल डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को मेडिकल की टीम ने सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों की भी जांच की गई है। लोगों की मानें तो सुरक्षा गार्ड डॉक्टर की कार साफ करते थे। कई बार घर का सामान भी लाते थे। ऐसे में सुरक्षा गार्ड व डॉक्टर से मिलने जुलने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। वहीं, लोगों को बताया जा रहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। संयम से काम लें। सावधानी बरतें। घर में रहें। समय-समय पर हाथ धोएं । नेचर क्लीन एनवायरो सर्विस के उप महाप्रबंधक अरविद श्रीवास्तव का कहना है कि जिस बिल्डिंग में डॉक्टर का परिवार रहता है। उस बिल्डिंग समेत पूरी गली की सभी इमारतों को सैनिटाइज कराया गया है। आगे भी सैनिटाइजेशन का काम जारी रहेगा।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version