गाज़ियाबाद में जिला प्रशासन की ओर से सात कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके चलते जनपद में सैनिटाइजर की कमी नहीं होगी। बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर की सलाह दी गई है, जिसे लेकर बाजार में बड़े स्तर पर इसकी कालाबाजारी हुई थी।
सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मूल्य निर्धारित करने पड़े थे। जिला प्रशासन की ओर से गाजियाबाद की चार कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस जारी किया था। प्रशासन की ओर से लाइसेंसधारी कंपनियों से माल तैयार करने को कहा था। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से सात कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस जारी किया गया। इसमें प्रशासन की ओर से जारी किए गए लाइसेंस वाली चार कंपनियां भी शामिल हैं।
जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर पूरनचंद ने बताया कि लाइसेंस प्राप्त होते ही एक कंपनी ने पांच लीटर की कैन बाजार में उतारी है। इसकी कीमत सरकार के मानकों के अनुरूप रखी गई है। अगले दो से तीन दिनों में आम लोगों के लिए छोटे पैक वाले सेनेटाइजर बाजार में उपलब्ध होंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post