स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार ने चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के एक दिन में 601 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 2902 हो गई है जबकि इनमें से 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अब तक 68 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
सरकार के निर्देशों का पालन करें
लव अग्रवाल ने कहा कि हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या फिर कई अन्य बीमारियां मौत ही वजह रही हैं। इसलिए सरकार की ओर से जारी किए गए दिर्नेशों का पालन करें। उन्होंने WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
अगर थोड़ा भी चूक गए तो हालात बिगड़ जाएंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं। अगर अब थोड़ी भी चूक हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं। देश के 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में से 1023 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मामलों का लगभग 30 प्रतिशत जमात से संबंधित है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post