कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे दिया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी को यह रास नहीं आया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वह मोमबत्ती नहीं जलाएंगे भले ही इसके लिए उन्हें देशद्रोही कहा जाए।
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को एएनआई से कहा, ‘लाइट बंद करके मोमबत्ती जलाने का कोरोना के खिलाफ जंग से कोई रिश्ता नहीं है। मैं यह मानता हूं और इसलिए मैं ना तो लाइट बंद बंद करूंगा और ना मोमबत्ती जलाऊंगा, लेकिन कोविड-19 से लड़ता रहूंगा। यदि मैं मोमबत्ती नहीं जलाऊंगा मुझे देशद्रोही कहा जाएगा, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।’
उधर, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पीएम मोदी की अपील पर सवाल उठाए गए हैं। पार्टी ने चंडीगढ़ के कई परिवारों को लॉकडाउन में एक ही टाइम का खाना मिलने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘पेट में रोटी नहीं है, कोई कैसे दिया जलाए। इस लाचारी से मुक्ति का, कोई तो उपाय बताए।’ इसमें आगे लिखा गया है, ‘देशवासी हर वक़्त देश की जरूरत में खड़े रहे हैं। कभी कदम पीछे नहीं खींचे। मगर एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी उम्मीदों को जलाकर राख कर देना उचित नहीं है।’
क्या है पीएम मोदी की अपील
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन और लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे विडियो संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान देशवासियों से 5 अप्रैल यानी रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइटों को 9 मिनट तक बंद रखकर और दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की। हालांकि, उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करने का भी निर्देश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के अभी 9 दिन हुए हैं और इस दौरान सभी ने अनुशासन का अभूतपूर्व परिचय दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post