लॉकडाउन के नौवें दिन सब्जियों के दामों में भी कमी आने लगी है। जिला प्रशासन लॉकडाउन के दिनों में फल और सब्जी खरीदने वालों पर कड़ी नज़र रख रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन सब्जी मंडियों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करा रहा है। साहिबाबाद फल और सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले में कई अस्थाई सब्जी मंडियां भी बनाई गई हैं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी को लगातार सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। इसके अलावा पुराना बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। गाजियाबाद में कविनगर रामलीला मैदान सहित अन्य एरिया में भी अस्थाई सब्जी मंडी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद सब्जी मंडी में पर्याप्त स्टॉक है। इसमें आलू 1450 कुंटल, प्याज 2320 कुंटल, टमाटर 1410 कुंटल, केला 930 कुंटल उपलब्ध है। लोगों को किसी तरह की परेशानी सब्जी और फल खरीदने में नहीं होगी।
प्रशासन आवश्यक वस्तुओं में किसी भी तरह की आपूर्ति बाधित नहीं होने देगा और लोगों तक सुगमता से फल और सब्जी पहुंचेगी। सब्जियों के रेट भी हुए कम लॉकडाउन की शुरुआती मारामारी में बढ़े सब्जियों के रेट अब कम होते दिख रहे हैं। सब्जी मंडी में पिछले दिनों 25 से 30 रुपए किलो मिलने वाला आलू 20 रुपए किलो मिल रहा है। 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाली प्याज भी घटकर 25 से 30 तक आई है। पिछले दिनों 80 किलो तक पहुंचा टमाटर अब 15 से 20 किलो तक बिक रहा है। इसी तरह लौकी जो 30 रुपए किलो तक बाजार में बेची जा रही थी, उसके भी दाम घटकर 15 रुपए किलो हो गए हैं । थोक विक्रेता श्रीपाल यादव ने बताया कि सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक भरपूर है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad