कोरोना वायरस के संकट को देश से दूर करने के लिए दिन रात जूझ रहे डॉक्टरों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा के 3 फाइव स्टार होटलों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिला प्रशासन, पुलिस और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम होटलों पर कब्जा लेने के लिए पहुंच गई है। ये कार्रवाई एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में की गई है।
ग्रेटर नोएडा के सेवोय सुइट्स, स्टेलर जिमखाना और रेडिसन ब्लू होटलों पर जिला प्रशासन ने पुलिस टीम और प्राधिकरण के लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है। अब इन होटलों में कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को ठहरना का इंतजाम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि करीब 500 लोगों को यहां ठहरना की व्यवस्था की जाएगी।
जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों फाइव स्टार होटलों के स्टाफ पर भी कब्जा कर लिया गया है। प्रशासन ने ये कार्रवाई महामारी अधिनियम के अंतर्गत की है।
7 अन्य लोग हुए संक्रमित
बता दें कि गौतम बुध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोगों की पुष्टि हुई है। इनको आइसोलेशन में रखा गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित लोगों के सेक्टरों को सील करके उसे सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि गौतम बुध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात अन्य लोगों की पुष्टि हुई है।
गाज़ियाबाद में भी जिलाधिकारी ने की होटल प्रबन्धकों से बैठक
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने भी जिले के प्रमुख होटल मालिकों और प्रबन्धकों के साथ बैठक कर उन्हें किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन होटलों के कुछ कमरों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है जबकि अन्य कमरों में डॉक्टरों तथा पैरा-मेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post