डीएम अजय शंकर पाण्डेय की अनोखी पहल – खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकेंगे 38 ग्राहक, जानिए कैसे

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन का फायदा उठाकर गाज़ियाबाद में कुछ अराजक तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि जिले में खाद्य पदार्थों का संकट हो गया है। परिणाम स्वरूप कुछ दुकानदारों ने महंगे दामों पर सामान बेचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं जिले के अनेक हिस्सों से सैनिटाइजरों और मास्क की कालाबाजारी की भी सूचना मिल रही है। ऐसे ही कालाबाजारियों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने एक टास्क फोर्स तैयार की है।

डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन की वजह से खाद्य पदार्थों की कहीं भी कमी नहीं है। इनकी आपूर्ति लगातार बनी रहे, इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके साथ ही जनता को विश्वास दिलाना है कि भविष्य में भी कोई कमी नहीं हो पाएगी।

जिलाधिकारी ने काला बाजार करने वालों को चिह्नित करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों के इंस्पेक्टर रैंक के 38 कर्मचारी तैनात किए गए हैं तथा पूरे गाज़ियाबाद जिले को 7 जोनों में विभाजित किया गया है। ये कर्मचारी विभिन्न दुकानों पर जाकर नकली ग्राहक बनकर ख़रीदारी करेंगे और यदि कहीं पर दुकानदार अधिक दामों पर सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी – लोनी और मोदीनगर के नेतृत्व में गठित टीमें लगातार स्थिति का अवलोकन कर प्रशासन को रिपोर्ट करेंगी।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version