कोरोना संदिग्धों का आंकड़ा रविवार को बढ़कर 130 पर पहुंच गया है। रविवार को नौ नए कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही दोनों अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 23 हो गई है। रविवार को 13 लोगों की रिपोर्ट आईं, जो निगेटिव थीं।
सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचे नौ और कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजे गए हैं। इसके अलावा होमआइसोलेशन में रखे गए लोगों की संख्या 916 है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में कुल विदेश से यात्रा करके लौटे 1335 लोगों की सूची मिली है। इनमें से 368 की क्वारंटाइन के 28 दिनों की अवधि पूरी हो गई है। 916 होम क्वारंटाइन में हैं और टीम की निगरानी में हैं। कोरोना की जांच के लिए अब तक कुल 130 लोगों के सैंपल भेजे गए,जिनमें रविवार को भेजे गए 9 सैंपल भी शामिल है। कुल 109 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
सात की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो ठीक होकर घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। अब केवल पांच पॉजिटिव केस है। इनमें से चार एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं तो एक फ्रांस से लौटकर आए डॉक्टर का उपचार सफदरजंग अस्पताल जिसका उपचार दिल्ली में चल रहा है। 16 की जांच रिपोर्ट लंबित है। एमएमजी में चार पॉजिटिव केसों के अलावा 16 संदिग्ध भर्ती हैं तो संयुक्त अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post