पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 52 लाख रूपये दान में दिये और इस संकट की घड़ी में अन्य से भी योगदान का आग्रह किया। अभी तक जितने भी भारतीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 से निपटने के लिये दान दिया है, यह उनमें सबसे ज्यादा है।
रैना ने ट्वीट किया, ‘‘यही समय है जब हमें कोविड-19 को हराने में मदद के लिये अपना योगदान करना चाहिए। मैं 52 लाख रूपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दे रहा हूं (31 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रूपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को)। कृपया आप भी कुछ योगदान कीजिये। जय हिंद। ’’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को इस महामारी से लड़ने के लिये 50 लाख रूपये दिये थे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad