आवश्यक वस्तुओं की नहीं है कहीं गाज़ियाबाद में कमी, पुलिस प्रशासन की है कड़ी नज़र

लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर मौजूद मिले पुलिसकर्मियों को सजग रहते हुए संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर साबुन से लगातार हाथ धोने, ग्लब्स एवं मास्क आदि लगाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यक्तियों एवं वाहनों को न रोका जाए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की कि आप जहां पर है वही रहें। सभी आवश्यक सहायता एवं जरूरी सामान की आपूर्ति सुरक्षित की गई है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर बाहर ना निकले अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसी सहायता एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 112 पर कॉल करें या अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों को ऐसे अन्य जरूरतमंद लोगों को सहूलियत के अनुसार सहायता उपलब्ध कराते हुए अपने कर्तव्य के साथ-साथ मानव सेवा के बारे में भी निर्देशित किया गया।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version