गाज़ियाबाद – लालकुआं से रवाना हुईं 70 बसें फिर भी नहीं थम रहा है घर जाने वालों का सिलसिला

लाल कुंआ के पास कई सौ की संख्या में यात्री खड़ा हुआ है। जो मजदूर दूसरे राज्यों में कार्य कर रहे थे वह अपने घर जाने के लिए यहां तक पैदल आए हैं। रोडवेज के आरएम एके सिंह ने बताया कि कल सायं से लेकर तड़के पांच बजे तक रोडवेज की करीब 55 बसें यात्रियों को लेकर जा चुकी है। इसके बाद भी अभी 15 बसें इन्हें लेकर गई है। इसके बाद भी लाल कुंआ पर बड़ी संख्या में यात्री खड़ा है। वह रोडवेज की बसों का इंतजार कर रहा है।

बसों के संचालन में लगे प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि जो लोग लाल कुंआ पर एकत्र हुए है वह इनमें से कोई लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, सीतापुर आदि के रहने वाले है। रोडवेज का दावा है कि उनके पास अब बसों की कमी है। ऐसे में दूसरे डिपो से बसों को मंगाया जा रहा है। तब ही इन यात्रियों को आगे भेजा जाएगा। बस लेकर जाने वाले ड्राइवर को भी अब टेंशन है।

रोडवेज का कहना है कि जो भी लोग बस में जाते है उन्हें सॉशल दूरी बनाकर नहीं ले जाया जाता है। न ही इन लोगों को बस में एंट्री देने से पहले चेक किया जाता है। ऐसे में रोडवेज के स्टफ को भी डर है कि अगर इनमें कोई संक्रमित हुआ तो बुरा हाल हो जाएगा।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version