गाज़ियाबाद – कालाबाजारी के आरोप में 14 दुकानदारों के खिलाफ हुए मुकदमे दर्ज

कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के चलते लोग घरों में राशन भरने में लगे हैं। बुधवार को दिनभर अधिकारियों पर कालाबाजारी की शिकायतें पहुंचीं। कालाबाजारी के आरोप में 15 दुकानदारों के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की है। वहीं, लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान पुलिस ने 324 वाहनों के चालान और 18 वाहनों को सीज किया। पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 38 लोगों को मुचलकों में पाबंद किया है।

प्रशासनिक अधिकारी कालाबाजारी रोकने की कवायद में लगे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों पर प्रिट रेट से अधिक रेट पर सामान बेचने की शिकायतें पहुंची। शिकायतों पर उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय, एआरओ की टीम ने शांति नगर, लक्ष्मी गार्डन नाला रोड, गिरी मार्केट, इंद्रामार्केट, नया बाजार आदि स्थानों पर संचालित खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमारी की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 15 दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ दुकान संचालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया है। बुधवार सुबह राशिद अली गेट के अंदर कुछ लोग बेवजह एकत्र हो गए। जिन्हें पुलिस ने लाठियां फटकार कर उनके घर भगा दिया।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रोड पर जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर तैनात रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बेवजह घूमने वाले 324 वाहनों चालकों के चालान किए गए हैं। जबकि 18 वाहनों को सीज किया। दो सब्जी विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बेवजह घूमने वाले 38 लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version