कोरोना वायरस के कारण पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इससे पहले कोरोना के चलते फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई थी। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिल्म उद्योग से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक परेशानी हो रही हैं। इस स्थिति में मजदूरों की मदद के लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।
रजनीकांत को यूं ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता है। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए 50 लाख रुपये दान में दिए हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एफईएफएसआइ) की तरफ से एक अपील में दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े सदस्यों को आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी, जो दिहाड़ी मजदूरी के तौर पर काम करते हैं और जिनकी आय के सभी साधन अभी बंद हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post