दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। इस सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा। यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है। सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है। यह शख्स फ्रांस से लौटा था। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा।
आदेश में साफ लिखा है कि कोरोना का मरीज मिलने की वजह से सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी को पूरी तरह से (आवासीय टॉवर भी) सील किया जाता है। यह लॉकडाउन 21 तारीख को सुबह 10 बजे लगाया गया है और 23 तारीख को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। नोएडा का यह कोरोना का 5वां मामला है।
क्या-क्या पाबंदी
लॉकडाउन के दौरान कोई बाहर-अंदर आ-जा नहीं सकेगा। वाहनों के आने-जाने पर भी पाबंदी होगी। इसी आपातकाल स्थिति में ही इनसे राहत मिलेगी।
आदेश में क्या कहा गया
- आपकी सोसायटी के परिसर को दो दिन के लिए सील किया जा रहा। सब के सहयोग की जरूरत है।
इस दौरान सिर्फ जरूरी सुविधाओं को छूट होगी। - आप सभी को इस दौरान घरों में ही रहना है, इस दौरान हमारा सहयोग करें, हम सब इस परेशानी से जल्द निकल आएंगे।
- देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अबतक इसके 259 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 23 मरीज मिल चुके हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad