अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी असर आ भारत में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज 172 अंकों की तेजी के साथ 28460 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला और वह 68.65 अंकों की तेजी के साथ 8,332.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी। वहीं आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 74.78 पर खुला।
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 94.85 अंकों की तेजी के साथ 8,358.30 के स्तर पर तो वहीं सेंसेक्स 339.79 अंक उछल कर 28,628.02 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 के 36 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। टॉप गेनर्स की बात करें तो गेल, आईटीसी, पावर ग्रिड, जी लिमिटेड, डॉ रेड्डी के स्टॉक हैं तो वहीं बैंकिंग शेयरों में जबरद्स्त पिटाई देखने को मिल रही है। इंडसंड बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई के बैंक के स्टाक नुकसान में हैं।
प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
शुक्रवार को प्रमुख एशियाई बाजारों जैसे एसजीएक्स निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निक्केई 225 में 1.04 फीसदी की कमजोरी। स्ट्रेट टाइम्स में 1.01%, हैंगसेंग में 2.81 फीसदी नुकसान पर है जबकि ताइवान वेटेड में 6 फीसदी की बढ़त है। कोस्पी 4.68 फीसदी व शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी की बढ़त है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post