जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में सावरकर के नाम पर कालिख पोतने की खबर सामने आई है। सावरकर के नाम पर कालिख पोतने के बाद असामाजिक तत्वों ने उसपर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम लिख दिया। इसके अलावा मोहम्मद अली जिन्ना का पोस्टर भी लगा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात को उपद्रवियों ने जेएनयू कैंपस के अंदर विनायक दामोदर सावरकर मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया। अज्ञात लोगों ने मार्ग पर लगे साइनबोर्ड पर सावरकर के लिखे नाम को पोत डाला।
बता दें कि हाल में ही जेएनयू प्रशासन ने कैंपस के अंदर की एक सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखा था। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले पर छात्रों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। जेएनयू छात्र संघ की की अध्यक्ष आइशी घोष ने भी इस कदम की आलोचना की थी। हालांकि, इसके बावजूद JNU प्रशासन अपने फैसले पर टिका रहा।
जेएनयू प्रशासन ने जिस रोड का नाम विनय दामोदर सावरकर मार्ग रखा था, उसी रोड के साइन बोर्ड पर कुछ उपद्रवियों ने कल रात कालिख पोत दी और उस पर अम्बेडकर का नाम लिख दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने साइन बोर्ड पर जिन्ना के पोस्टर भी लगाए. इस वारदात में कौन-कौन शामिल है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad