कोरोना वायरस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1 लाख 11 हजार करोड़ की सेंध लगा दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में गुरुवार के कारोबार में 7.95 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के नए न्यूनतम स्तर पर आ गया है। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ ही रिलायंस का स्टॉक 7.95 प्रतिशत घटकर 1061.60 रुपये पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,049.50 रुपये पर पहुंच गया था। चालू कैलेंडर वर्ष में इसका लाभांश 28 प्रतिशत गिर गया है, इसी अवधि में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.2 बिलियन डॉलर (1.11 लाख करोड़ रुपये) की सेंध लगी है।
दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ी है। अब न तो मुकेश अंबानी और न ही अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एशिया का सबसे अमीर हैं। बता दें सऊदी अरामको सौदे की समयसीमा पर असर व कोविद -19 की चिंताओं के कारण आरआईएल के शेयर की कीमत हाल के उच्च लेवल से 30 प्रतिशत कम हो गई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 7.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1061.60 रुपये पर बंद हुए।
बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित करने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है। भारतीय शेयर बाजार अबतक के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2919 अंक गोता लगाने के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। यह 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 825 अंकों के भारी नुकसान के साथ 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 को पैनडेमिक (विश्वव्यापी महामारी) माना जा सकता है। इसके बाद दुनिया भर के शेयर बाजार में ही महामारी फैल गई। दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही में निवेशक के 9,15,113 करोड़ रुपये डूब गए और बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 127 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बुधवार को कारोबार बंद होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post