भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। कोरोना संकट पूरी दुनिया को चिंता में डाले हुए है इसका असर अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ एशियाई बाजार को भी कमजोर कर रहा है। आज सेंसेक्स 1,450 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 37,084.57 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 429.65 अंक की भारी गिरावट के साथ 10839.65 अंक के स्तर पर खुला।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.89 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
कोरोना संकट बढ़ने से कल के कारोबार में US मार्केट 3 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुए। कल DOW में 970 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। S&P 500 और Nasdaq भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। कोरोना संकट बढ़ने से US मार्केट दबाव में दिख रहे हैं। US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है।
येस बैंक का शेयर 20 फीसदी टूटा
निजी क्षेत्र का यस बैंक कभी निवेशकों का पसंदीदा शेयर हुआ करता था। लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से फंसे कर्ज (एनपीए) का खुलासा हर तिमाही करने के नए नियम से यस बैंक की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं रिजर्व बैंक ने गुरुवार को उसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद आज शुक्रवार को इसके शेयर में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही करीब 25 फीसद गिरकर 27.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रुपया भी हुआ कमजोर
रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे की कमजोरी के साथ 73.94 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। MCX पर सोना 44,500 के पार चला गया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post