इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में वांछित आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा, जहां उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ताहिर हुसैन के वकील मुकेश कालिया ने जानकारी दी थी कि ताहिर राउज एवेन्यू कोर्ट (दिल्ली) में सरेंडर करेंगे। ताहिर हुसैन ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया।
दिल्ली हिंसा में शामिल होने का आरोप झेल रहे AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन इस तरह की किसी भी घटना में शामिल होने से लगातार इनकार करता रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ताहिर के बयान के आधार पर भी उससे पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस के एसीपी अजीत कुमार सिंगला ने खुलासा किया था कि घटना की जांच के दौरान आरोपी AAP के निलंबित पार्षद ताहिर की भी बात सुनी जाएगी।
इससे पहले एक समाचार चैनल से बातचीत में ताहिर हुसैन ने कहा था कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है, उसमें मैंने सिर्फ उन लोगों के लिए डंडा उठाया था, जो मेरे घर की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।’ उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें सबसे बड़ा डर था कि कोई उनके परिवार को कुछ न कर दे। ताहिर ने बताया था कि पीछे हिंदू समाज के भी लोग रहते हैं तो वह उनके लिए भी चिंतित थे। उनका कहना था कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग नीचे की ओर जा रहे हैं, उन्हें मैंने ही भगाया। उनको भगाने के लिए मैंने डंडा उठाया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में IB अफसर के शरीर पर चाकू के कई निशान
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में फैली हिंसा में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा मारे गए थे। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के कई निशान मिले थे। अकिंत शर्मा के पेट और सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना था उनकी बेरहमी से हत्या की गई। अंकित शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है। गुरुवार को उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के चांदबाग में स्थित घर और खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को सील कर दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad