शाहीन बाग – बेनतीजा रही प्रदर्शनकारियों से बातचीत, आम नागरिकों को नहीं मिलेगी जाम से निजात

सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन अपनी टीम अन्य लोगों के साथ बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों और मध्यस्थों के बीच हुई बातचीत किसी नतीजे पर नहीं निकली। मध्यस्थों ने कहा है कि वे रविवार तक बातचीत जारी रखेंगे। साधना रामचंद्रन ने कहा, “हम गुरुवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए फिर आएंगे।”

इससे पहले संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। संजय हेगड़े ने कहा कि, ‘हम आपकी बात सुनने आए हैं। मध्यस्थ मीडिया के सामने बातचीत नहीं करेंगे। इसके बाद मध्यस्थों ने मीडिया को धरना स्थल से हटा दिया है। वार्ता के बाद मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी। वहीं प्रदर्शनकारी, मीडिया के सामने बातचीत करना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीसरे मध्यस्थ वजाहत हबीबुल्लाह को बुलाने की मांग की है.

आंदोलन करना आपका हक है, लेकिन दूसरे का हक ना छीना जाए: साधना

साधना रामचंद्रन ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, आंदोलन करना आपका हक है, जो बरकरार है। सुप्रीम कोर्ट में कानून को चुनौती दी गई है। हम सब की तरह और भी नागरिक हैं जिनके हक हैं, बहुत से लोग ये रोड इस्तेमाल करते हैं। दुकानदार, डॉक्टर, बच्चे स्कूल जाएं. सुप्रीम कोर्ट कहता है कि, ‘आंदोलन करना आपका हक है, लेकिन दूसरे का हक़ ना छीना जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, सब का हक़ बरकरार रहना चाहिए। हमें सुप्रीम कोर्ट ने भेजा है, आपको बताने के लिए। आपके साथ मिलकर हल निकालने के लिए। हम, आप सब की बात सुनना चाहते हैं, आप कीं हर बात सुनेंगे, अच्छी-बुरी सब बात। आप चाहते हैं कि हम आपसे बात करें, चाहते हो? जनता ने हां में जवाब दिया।’

आप को जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर 2019 से संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ महिलाओं और बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version