महात्मा गांधी पर दिए गए सांसद अनंत हेगड़े के विवादास्पद बयान से बीजेपी को विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से ये मामला उठाया गया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे बीजेपी नेताओं को ‘रावण की औलाद’ तक कहा दिया। बीजेपी सांसदों ने चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर गए।
लोकसभा में शून्य काल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘देशभर में नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनिया भर में गांधी जी के आदर्शों की बात होती है, लेकिन अब इनकी ओर से उनके बारे में गलत बातें कही जा रही हैं।’
चौधरी ने आगे कहा, ‘गांधी ने देश को पराधीनता से मुक्त करवाया. आज ये लोग महात्मा गांधी को अपशब्द कहते हैं। ये लोग राम के पुजारी (गांधी) का अपमान कर रहे हैं। ये (बीजेपी नेता) रावण की औलाद हैं।’ चौधरी यही नहीं रुके, उन्होंने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ये सरकार गोडसे की सरकार है।’
अपने मित्रों और परिजनों को *हमारा गाज़ियाबाद के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप* से जोड़ने के लिए यह लिंक शेयर करें। https://chat.whatsapp.com/8YNhSMv65CX3dLKLfcwqqX
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post