करॉना वायरस ने अब एनसीआर में भी दस्तक दे दी है। गुड़गांव और गाजियाबाद में तीन लोगों में इस वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ये तीनों ही लोग हाल ही में चीन से लौटे थे। हालांकि, दिल्ली के हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर इसकी जांच के पूरे प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर ही करॉना वायरस की जांच हो रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में भी जांच की सुविधा है।
लेकिन इस सब के बावजूद, करॉना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज गाजियाबद में मिली। डॉक्टरों ने 8 दिन पहले चीन से आकर इंदिरापुरम में अपने भाई के पास ठहरी युवती में करॉना वायरस के संक्रमण का संदेह जताया है। युवती की दिल्ली लौटने पर तबीयत खराब हुई, तो आरएमएल अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।
वहीं, लखनऊ तक जानकारी पहुँचने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम बुधवार को युवती के घर पहुंच गई। सीएमओ के अनुसार युवती में करॉना वायरस के कोई लक्षण तो नहीं मिले हैं, लेकिन टीम ने उसे 3 दिन तक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती होने की सलाह दी, जिसे युवती ने नकार दिया। टीम को उसकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को दिल्ली पहुंचे गुड़गांव के दो लोगों को एयरपोर्ट पर रोकर उनका चेकअप किया गया और शुरुआती इलाज दिया गया। उन्हें जुकाम और गले में खराश की दिक्कत थी। पूरी जांच के बाद दोनों को घर जाने दिया गया। साथ ही इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। ताकि विभाग इनसे संपर्क कर सके और इनकी निगरानी की जा सके।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post