बैंक यूनियन ने सैलरी को लेकर बातचीत विफल होने के बाद हड़ताल का ऐलान किया है। इंडियन बैंक असोसिएशन (आईबीए) ने इस महीने में दूसरी बार बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। आईबीए की तरफ से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल होगी. इससे पहले जनवरी महीने में 8 तारीख को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुई थी। उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था.इस बार बैंक हड़ताल का समय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उससे ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। बजट को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है और सरकार के सामने सुस्ती की समस्या से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है।
आपको बता दें कि 31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है। 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है। इसीलिए इस महीने के अंत में और फरवरी की शुरुआत में बैंक बंद करेंगे। बैंक बंद रहने पर एटीएम में कैश की भी किल्लत होगी। बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के बैंक हड़ताल में शामिल होने से बैंकिंग सेवाओं पर काफी असर पड़ सकता है। बैंकों की कई शाखाएं बंद रह सकती हैं, क्योंकि बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों को चाबियां स्वीकार नहीं करने को कहा है। इसको लेकर कई स्थानों पर एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करने की संभावना है। क्योंकि NEFT ऑनलाइन स्थानान्तरण अब 24×7 उपलब्ध है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post