सोमवार को जीटी रोड स्थित शंभू दयाल इंटर कॉलेज में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों की ओर से होने वाले आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन छीनकर शिक्षकों व कर्मचारियों की बुढ़ापे की आर्थिक सुरक्षा खत्म कर दी गई है। यहां तक कि सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण गठित कर शिक्षकों को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जो शिक्षकों हित में नहीं है।
लालमणि द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक चयन आयोग के नाम पर माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानान्तरण में एनओसी के नाम पर प्रबंधकों और शिक्षा अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को लूटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2011 में विद्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को समाप्त कर आउट सोर्सिंग की व्यवस्था कर दी गयी। 2013 से तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जा रही है।
शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई ने कहा प्रदेश की शिक्षा और शिक्षकों की इस दुर्दशा के लिए पिछले कई दशकों से विधान परिषद में बैठे शिक्षक विधायक को इसका जवाब देना पड़ेगा। इन सभी समस्याओं को लेकर मंगलवार को मेरठ में मंडल स्तरीय बैठक भी की जाएगी। इसके अलावा 17 तारीख को होने वाले धरने प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. उमेश त्यागी, सुशील कुमार, महावीर प्रसाद त्यागी और राजीव त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post