साल के पहले दिन ही पड़ी महंगाई की डबल मार, रसोई गैस पर बढ़े ₹19 और रेल सफर भी हुआ महंगा

नए साल के पहले दिन आमजन को महंगाई का डबल डोज मिला है। आज से बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर महंगा हो गया और ट्रेन का किराया भी बढ़ गया है। महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं रेलवे ने किराए में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है। किराए में बढ़ोतरी का ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। दूरी जितनी अधिक होगी किराया उतना ही अधिक होगा।

देश के सभी महानगरों में 14.2 किलोग्राम वाला इंडेन गैस 22 रुपये तक महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 714 रुपये, कोलकाता में 747 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नै में 734 रुपये है। अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 140 रुपये तक महंगा हो चुका है।

आपको बताएं कि पिछले 6 महीनों में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये का इजाफा हुआ है। 1 जनवरी से इस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये, कोलकाता में 1308.50 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नै में 1363 रुपये है। दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50 रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्नै में 1333 रुपये थी।

हालांकि रेलवे ने सब अर्बन किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि ऑर्डिनरी नॉन एसी, नॉन-सब अर्बन किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को नॉन-एसी ट्रेनों के किराये में 2 पैसे, जबकि वातानुकूलित श्रेणी के किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

नए किराये में शताब्दी, राजधानी तथा दूरंतो जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। रिजर्वेशन फी तथा सुपरफास्ट चार्ज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले से बुक की गई टिकटों पर किराये में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ेगा। किराये में बढ़ोतरी को हम उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसके किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके हिसाब से किराये में 58 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version