नरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (रक्षा प्रमुख) बन गए हैं। वे रक्षा प्रमुख के रूप में थल, नभ और जल, तीनों सेनाओं में समन्वय कायम रखने का काम करेंगे। वे आज सबसे पहले दिल्ली स्थित वार मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने देश के पहले सीडीएस के रूप में पदभार संभाला। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीनों सेनाएं एकजुट होकर काम करेंगी और तालमेल ठीक रहा तो सब अच्छा होगा। बता दें कि मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। जनरल एम एम नरवणे को इसके बाद सेना ने गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
आज से जनरल बिपिन रावत रक्षा मंत्रालय के सलाहकार के रूप में काम करेंगे। नियुक्ति के बाद जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि कठिन परिस्थितियों में सहयोग देने के लिए भारतीय सेना के सभी जवानों और अफसरों को शुक्रिया। जनरल रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी साथ ही सेना के सभी जवानों को भी धन्यवाद कहा। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनने पर अमेरिका ने बधाई दी है। सीडीएस के पद पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर यानी आज से प्रभावी हो रही है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post