योगी सरकार ने गाज़ियाबाद ने हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कर यहाँ एक रिवर फ्रंट बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के लिए निजी कंपनियों का सहयोग लिया जाएगा। गाजियाबाद की हिंडन नदी के लिए टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को अध्ययन रिपोर्ट के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिंडन नदी में हो रहे प्रदूषण का कारण इसमें गिरने वाले नाले हैं। नदी के किनारे लगी छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों और अवैध कालोनियों से निकला पानी नालियों के जरिए बिना ट्रीट किए ही नदी में डाल दिया जाता है। नदी के प्रदूषण को लेकर गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों की कई बार राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) में फजीहत हो चुकी है।
नगर विकास विभाग ने इसीलिए इस नदी को प्रदूषण मुक्त करने का काम निजी कंपनी को देने पर विचार कर रहा है। जिस कंपनी को काम दिया जाएगा, वह हिंडन नदी में गिरने वाले नालों को रोकेगी। इसके साथ ही फैक्ट्रियों का गंदा पानी नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए निजी कंपनी नदी के आसपास के इलाके में ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगी। गंदे पानी को साफ करने के बाद ही छोड़ा जाएगा।
योजना के बारे में जानकारी देते हुए नगर विकास प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हिंडन नदी के किनारे-किनारे 37 किमी के दायरे में रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इसमें पार्क से लेकर अन्य सुविधाएं विकसित करने का काम निजी कंपनियां करेंगी। इसमें पार्क के आसपास रेस्टोरेंट भी खोलने की सुविधा विकसित की जाएगी। नगर विकास विभाग का मानना है कि इससे नदी का प्रदूषण तो समाप्त होगा ही साथ में वहां लोगों के आने-जाने से जागरूकता भी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश से पहले द्रावती नदी जयपुर में इसी तर्ज पर काम हो चुका है। इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। इसलिए यूपी में यह प्रयोग किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि ‘हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए टाटा को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद स्विस चैलेंज पद्धति के आधार पर इसका टेंडर निकालते हुए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। सबसे बेहतर प्रस्ताव देने वाली कंपनी को इसका काम दिया जाएगा।’
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post