गाज़ियाबाद में आज रात 10 बजे तक रहेगा इंटरनेट बंद, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर

नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार रात तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के चलते जिला प्रशासन ने जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि जिले में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है। जिले में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवा शुक्रवार रात 10 बजे से तक बंद रहेंगी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह अफवाह से बचने की कोशिश करें और सूचनाओं की सत्यता पता करें। इंटरनेट सेवा के संबंध में शुक्रवार शाम को दोबारा निर्णय लिया जाएगा कि इसे आगे बंद रखा जाना है या शुरू करना है। पुलिस के अनुसार कुछ शरारती तत्‍व फेक न्‍यूज और गलत अफवाह फैला कर लोगों को भड़काने में लगे हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version