दिल्ली, अलीगढ़ के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए हैं। छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच संघर्ष हुआ। इस बीच खबर में मिल रही है कि छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया जिससे कई पुलिस घायल हो गए।
दरअसल, जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुए प्रदर्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने के बाद नदवा के छात्र भी मुख्य गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना पर पीआरवी नदवा पहुंची। पुलिस को परिसर में नारेबाजी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच संघर्ष हुआ। छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post