शुक्रवार को गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी बढ़ गई। मौसम के मिजाज को समझते हुए एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडेय ने तहसील में एक कैंप आयोजित करते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। सोमया पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि शीत लहरी से गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को बचाया जा सके।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गाज़ियाबाद जनपद में 29 स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है ताकि रात्रि में शीत लहरी को दृष्टिगत रखते गरीब एवं असहाय व्यक्ति वहां पर आश्रय प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post