रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के बताया कि 15 दिसंबर को जनपद में होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए 69 सेंटर बनाए गए हैं।
परीक्षा के लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल आदि साथ में नहीं ला सकेंगे। इसी प्रकार कोई भी परीक्षार्थी यदि 10 मिनट से अधिक लेट होते हैं तो वह इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने दोनों बिंदुओं पर केंद्र व्यवस्थापकों को दृढ़ता से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण जो तैयारियां हैं सभी संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन जनपद में सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि लगाए गए सभी जोनल, सुपर जोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न कराएंगे।
उन्होंने यह भी कहा है कि पीसीएस परीक्षा 2019 को संपन्न कराने में आयोग के द्वारा जो गाइड लाइन निर्गत की गई हैं सभी केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनका गहनता के साथ अध्ययन कर लिया जाए और परीक्षा के दौरान सभी कार्यवाही आयोग के मंशा के अनुरूप संपन्न की जाए।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post