गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 8 खिलाड़ियों ने शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में इंडियन कराटे टीम में चयनित होकर आगरा में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता ‘ऑल इंडिया एंड इंडो-कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप’ में हिस्सा लिया तथा 5 गोल्ड 2 सिल्वर और 1 ब्रांज मैडल जीत देश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 7-8 दिसंबर 2019 को जापान कराटे-डू शोतोरियू इंटरनेशनल इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें संपूर्ण इंडिया, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से 350 खिलाड़ियों ने सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर के विभिन्न आयु और भार वर्ग में हिस्सा लिया।
शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि देविक कश्यप ने सब जूनियर कैटेगरी अंडर 10 ईयर में गोल्ड मेडल जीता, प्रत्यूष चौधरी ने अंडर 11 ईयर कैटेगरी में गोल्ड जीता, अनन्या नेगी तथा अमोघ गुप्ता दोनो ने सब जूनियर अंडर 12 ईयर कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता सदा हेमंत नेहरा ने सीनियर वर्ग 60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। शिवांश गुप्ता और रोहित में सिल्वर मेडल जीता तथा आध्या भंडारी ने ब्रोंज मेडल जीता।
प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के मेडल जीतने के अवसर पर उनका इंदिरापुरम कराटे स्कूल में स्वागत किया गया। इस शानदार जीत पर स्कूल के पदाधिकारियों कृष्ण रावत, प्रदीप कुमार, नैना रावत, लक्ष्मी वर्मा, संजय दुबे ने कोच एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post