नई दिल्ली। महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वाई.डब्लयू.सी.ए में ‘वूमेन एन्ड वॉर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी वुमेन समित एवं सशस्त्र बल झंडा दिवस, फेस ऑफ़ द ईयर अवार्ड-2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया की हमारे देश में आर्मी में, जल, थल एवं वायु सेना में महिलाओं का आंकड़ा कुल मात्र 5 % हैं, जो की बहुत कम हैं । शैली सेठी ने बताया कि सभी को स्वीकार करना होगा की हम सक्षम महिलाएं हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारी शक्ति स्वरूपा, डिप्टी कमिश्नर दिल्ली ईरा सिंघल, विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर, दिल्ली, सुमा मद्दा, डेनिपस, स्वास्थ्य विभाग से दीपा जोशी, ऐसिड अटैक फाइटर शाइना, महिला उद्यमी शिवानी एवं इंडियन एयर फाॅर्स से ललित मोहन अनियाल, एयर इंडिया लिमिटेड से सोफिया रॉय चौधरी जी ने अपने अनुभव को स्पीकर के रूप से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जगप्रीत कौर ने मंच संचालन, सोमा घोश चंद्रा ने देश भक्ति गीत एवं महिला प्रशिक्षण संस्थान की डांसिंग स्टार विजेता सृष्टि एवं शरनिया विशाल ने नृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से आर्मी, शहीद परिवार सदस्य, राजनीति, फ़िल्मी जगत, समाज सेवी, स्वास्थ्य, फैशन, मीडिया, फैशन, ब्यूटी, खेल -कूद,नृत्य, लेखन आदि में देश एवं विदेश में अपना वर्चस्व फैला चुके अनेक प्रभावशाली व्यक्तियों को सशस्त्र बल झंडा दिवस के उपलक्ष पर फेस ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें देश भर से 76 लोगो को चुना गया। कार्यक्रम में रूचि, काजल, निशा तोमर, पूनम नागर, नीरज कुमार, सुजीत आदि ने मुख्य रूप से टीम के रूप में कार्यक्रम का दायित्व उठाया ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post