औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े भूसे के ढेर में लगी आग

गाज़ियाबाद। सोमवार सुबह बीएस रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवास रेन प्लास्ट कंपनी के पास सड़क के किनारे अवैध रूप से पड़े भूसे के ढेर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की पर वे असफल रहे। वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम द्वारा कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

कंपनी के सुपरवाइजर अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि इस स्थान पर आस-पास के इलाके में पशु पालन करने वाले लोगों द्वारा अवैध रूप से भूसा डाला जाता है। जिससे हमेशा आग लगने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की जा चुकी है। इसके बावजूद इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version