गाज़ियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द का इतिहास बरकरार रहे, इसके मद्देनजर मसूरी थाने में पीस कमेटी (शांति समिति) की बैठक की गई। बैठक के दौरान एसएचओ नरेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रधानों और पंचायत सदस्यों और सभासदों के अलावा पुलिस मित्रों से यह अपील की कि मसूरी क्षेत्र सदा से ही साम्प्रदायिक सौहार्द का इतिहास बनाता आया है, इसे आगे भी बरकरार रखा जाए। कोतवाल ने कहा कि कानून से किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।
इस मौके पर एसएचओ नरेश कुमार सिंह व पुलिस अधिकारियों के अलावा डासना नगर पालिका चेयरमैन पति हाजी आरिफ अली, बासिद प्रधान, गफ्फार प्रधान, भाजपा नेता राजकुमार यादव, पवन सोम, कदीर मेंबर और हाफिज जी सईउद्दीन सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर डासना देहात, मिसलगढ़ी, रसूलपुर, सिकरोड़ा, कुशलिया, कल्लूगढ़ी, नाहल, इकला इनायतपुर, रघुनाथपुर, गढ़ी डिडोरी और मसूरी समेत कई गांवों के प्रधान व पंचायत सदस्य भी बैठक में शरीक हुए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post