श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस और सुरक्षा बलों पर पेट्रोल बम फेंकने के अलावा श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में लोगों को धमकाने का आरोप है। पुलिस को गड़बड़ी फैलाने वाले इन खुराफाती तत्वों की कई महीनों से तलाश थी। श्रीनगर में एमआर गंज, ऊर्दू बाज़ार और बनामोहल्ला पुलिस स्टेशनों की टीमों ने साझा अभियान में इस मॉड्यूल को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
ये मॉड्यूल पुलिस और सुरक्षाबलों के वाहनों पर पेट्रोल बम फेंकने की घटनाओं में शामिल था। इस साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35-A के प्रावधान खत्म किए जाने के बाद से ये मॉड्यूल जहां दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए लोगों को धमकाता था, वहीं सड़कों पर वाहन नहीं लाने के लिए भी दबाव डालता था।
इस मॉड्यूल को सराफकदल, बोहरीकदल, राजौरीकदल, खानयार के साथ ही नौहट्टा में पुलिस और सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंकने के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है। मॉडयूल से जुड़ा सबसे चौंकाने वाला तथ्य है कि ये क्लास 3 में पढ़ने वाले एक बच्चे का इस्तेमाल पुलिस और सुरक्षाबलों के वाहनों के मूवमेंट को जानने के लिए किया करता था। इसके बाद उन वाहनों पर पेट्रोल बम फेंके जाते।
अधिकारियों को उम्मीद है कि इस मॉड्यूल के गिरफ्त में आने से शहर के डाउनटाउन में सामान्य स्थिति की बहाली में मदद मिलेगी। साथ ही आने वाले दिनों में और खुराफ़ाती तत्वों की गिरफ्तारी की जा सकेगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post