गाज़ियाबाद। 9 दिसंबर को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम प्रशासन को तैयारी करने के लिए कहा है। यह पहली बार है जब पूरक बजट दिसंबर महीने में कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया जाएगा।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पहले जनरल मुद्दों पर होने की संभावना थी जिसमें शहर में विकास, अवस्थापना निधि, 14वें वित्तीय आयोग के मद से आए पैसे आदि के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की संभावना थी। अब मेयर आशा शर्मा ने कार्यकारिणी की बैठक जनरल मुद्दों पर न बुलाकर पूरक बजट पर बुलाई है। पूरक बजट का मतलब बजट में ही आंशिक संशोधन करने का है।
बजट बैठक में जो प्रस्तावित खर्च या आय दिखाई जाती है, कई बार वास्तविक परिस्थितियों में आय और व्यय पास हुए बजट के हिसाब से नहीं होता या फिर किसी मद में खर्च ज्यादा होने और किसी में कम खर्च होने को भी समायोजित करने के लिए पूरक बजट का सहारा लिया जाता है। इसी को लेकर नगर निगम प्रशासन काफी कोशिश में था कि कार्यकारिणी की बैठक जनरल मुद्दों पर न होकर पूरक बजटीय हो।
इस मामले में मेयर आशा शर्मा को निगम प्रशासन अपनी बात समझाने में कामयाब हो गया है। मेयर ने बताया कि नौ दिसंबर को होने वाली कार्यकारिणी की इस बैठक में सबसे पहले केवल पूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद ही बाकी के मुद्दे उठाये जा सकेंगे। कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अब नगर निगम प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है। संभावना है कि एक-दो दिन के अंदर ही पूरक बजटीय एजेंडा तैयार हो जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad