गाज़ियाबाद। जनपद में स्वच्छता को लेकर नगर निगम दिन रात मेहनत कर रहा है, इस कार्य में शहर की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त अपना भरपूर योगदान दे रहे। इनके प्रयासों द्वारा 2019 का सर्वेक्षण सफल हुआ। वहीं अब 2020 का स्वच्छता सर्वेक्षण का आरंभ हो चुका है। इसको लेकर वार्ड -36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने लोगों से अपने घर के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की है।
पार्षद ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग करेगा। साथ ही जनता को भी अपना पूरा सहयोग देना होगा। पार्षद ने कहा कि हमारा लक्ष्य अब गाज़ियाबाद को स्वच्छता में प्रथम दर्जा दिलाना है। इसके लिए आवश्यक है कि जनपद के सभी लोग आपने आस-पास सफाई व्यवस्था को बनाए रखें और निगम का सहयोग करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad