गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के वैकमा वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आज बुधवार को न्याय खण्ड-1, एनएच- 24 साई मंदिर के सामने वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान वैकमा वेलफेयर द्वारा 100 से अधिक पेड़ लगाने के साथ पौधों में प्राकृतिक खाद भी डाली गई। वैकमा वेलफेयर सद्सयों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरुकता दिखाई।
वैकमा संस्था द्वारा कल इस स्थान पर व्यापक स्तर पर सफ़ाई अभियान चलाया था। संस्था के फाउंडर सुनील नेगी का कहना है कि हमारा लक्ष्य स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को बेहतर बनाना है । जिस प्रकार हवा में प्रदूषण की स्थिती बनी हुई है । इस परिस्थिती में AQI को बेहतर बनाने के लिए हमें पेड़ लगाने पर जोड़ देना होगा ।
वैकमा ने पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता बढानें के लिए जन्मदिन या सालगिरह टीम द्वारा लोगों को पेड़ को गिफ्ट के रुप में देने की मुहिम चलाई है। वैकमा संस्था सभी से अपील करती है कि सभी अपने आस-पास खाली पड़े जगहों पर पेड़ लगाएं। किसी को उपहार में पेड़ दें और लगे हुए पेड़ो की रक्षा करें। वैकमा वेलफेयर फाउन्डेशन के इस अभियान में फाउंडर सुनील नेगी, रिटा.कैप्टन चन्दन सिंह, सौम्यता सिंह, आशा , राजेश, पंकज नेगी, पी. एस. ढैला और स्थानीय स्कूल के विधार्थियों ने अपना योगदान दिया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad