मोदीनगर में हुआ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

गाज़ियाबाद। मुरादनगर स्थित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में अंतर युवा मण्डल ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस आयोजन के अंतर्गत आज कबड्डी व वॉलीबॉल में रेवडी व पतला “ए” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच आयोजित किये गए। जिसमें कबड्डी में रेवडी ने दिढार की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वॉलीबॉल में पतला “ए” ने पतला “बी” को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मोदीनगर की उप जिला अधिकारी सौम्या पांडे (IAS) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने से युवाओं में अनुशासन, मित्रता व समयबद्धता बढ़ती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार मुकुंद बल्लभ शर्मा जी द्वारा किया गया।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कल 1500 मीटर दौड में सारन पतला प्रथम, प्रीत शर्मा कुसेडी द्वितीय, निक्की पतला ने तृतीय व 200 मीटर दौड में शुभम केसरी सौण्दा प्रथम, प्रीत शर्मा पतला द्वितीय, चिराग त्यागी सेत्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं लम्बी कूद में उदय चौधरी पतला प्रथम, रजत द्वितीय, शिवम कुमार सौण्दा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एनवाईवी मुरादनगर अजय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रैफ्री के रूप में उदय, रजत संजय, तथा सुमित ने अपना योगदान किया।  कार्यक्रम में राष्टीय युवा स्वयं सेवक भोजपुर विकास, मुरादनगर नीतीश, दया, रजापुर पवन त्यागी व समाज सेवक संध्या, राजू, अक्षय, सचिन आदि का विशेष योगदान रहा। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम में किया जायेगा।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version