शर्मनाक : एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ी लापरवाही, नसबंदी कराने आईं महिलाओं को जमीन पर लिटाया

भोपाल । मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में स्वास्थ्य विभाग का बेहद ही लापरवाह और अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर के स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नसबंदी कराने आईं महिलाओं को ऑपरेशन के बाद ज़मीन पर लेटा दिया गया।

नवंबर महीने के ठंड के मौसम में नसबंदी का ऑपरेशन करवाने वाली 41 महिलाओं को संक्रमण फैलने के खतरे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। उन्हें जमीन पर गद्दा और चादर डालकर लेटाया गया।

मामले सामने आने के बाद अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं जिले के सीएमओ ए के अहिरवार ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ का कहना है कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरते जाने की बात मानी है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version